सुभाष जो आज अपने महिला मित्र किरण के सपनों को एनालाइज कर रहा है। किरण को बहुत डरावने और एंजाइटी ड्रीम आते हैं। सपनों में किरण को कोई बहुत परेशान करता है। वह उसके बाल खींचता है और उसका सिर दबाकर उसके छाती पर बैठ जाता है। किरण प्रोफेसर सुभाष को बताती है, कि आज रात वह एक ऐसे कमरे में बंद थी जहां अंधेरा ही अंधेरा था। उस कमरे में जो मांगो वह पूरा हो जाता था। वहां पर एक चारपाई थी जिसपर सफेद चादर बिछाई गई थी। उस कमरे में काली टाइल बिछाई गई थी। कुछ भी मांगने पर वह चीज तुरंत प्रकट हो जाती थी। मुझे भूख लग रही थी तो मैंने खाने के बारे में सोचा और मेरे सामने खाना आ गया। उसके बाद मैं जो भी सोच रहा था वह सब मेरे सामने आ गया। कुछ समय बाद वहां पर एक काला साया आया। उस से डरकर में भागने लगी। लेकिन उस कमरे का छोर कहीं भी नजर नहीं आ रहा था। इतने में ही मेरी नींद टूट गई। सुभाष ने ड्रीम को एनालाइज किया। किरण से कुछ पुरानी बातों को पूछकर सुभाष ने कहा देखो यह सपने तुम्हारे दबी इच्छाओं को पूरी करके हमें एक कहानी के रूप में दिखते हैं। तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं है तुम अपनी दवा को जारी रखो। जब किरण अपने घर आई तो उसने अपने आप को एक अंधेरे कमरे में पाया जो बिल्कुल उसके सपनों के जैसे था। किरण को एक चारपाई नजर आई जिसपर एक सफेद चादर बिछाई गई थी। किरण को बहुत घबराहट होने लगी और वह उस चारपाई पर बैठ कर अपने घर के बारे में सोचने लगी। किरण ने पाया कि वह अपने घर के बाहर खड़ी है और उसे बहुत पसीना आ रहा है। किरण घर के बाहर से अपने कमरे में पहुंची वहां पर उसे वह काला साया दिखाई दिया। वह उससे दूर भागने लगी तो वह घर वापस अंधेरे कमरे में बदल गया और उसका कोई छोर नहीं था। किरण बहुत घबरा गई थी। कुछ समय बाद वह शांत हो गई, तो वह वापस अपने घर में थी। किरण को कुछ भी समझ नहीं आता कि मेरे साथ क्या हो रहा है। कुछ समय बाद कुछ लोग किरण के सपने में आते हैं और उससे उस कमरे के बारे में बताने लगते हैं कि अगर तुम्हे उस कमरे का रहस्य जानना है तो कल सुबह शांत हो कर फिर से उस कमरे के बारे में सोचना तुम वहां पहुंच जाओगी फिर तुम्हें उस डरावने साया से बात करना है। किरण की नींद खुल जाती है और वह अपने आप को शांत करके फिर उसी अंधेरे कमरे में पहुंच जाती है वह उस डरावने साया से बात करने की कोशिश करती है लेकिन वह कुछ नहीं कहता वह साया किरण को एक चाबुक से मारने लगता है किरण को बहुत दर्द होता है। वह दर्द से चीखने लगती है, और अपने आप को फिर से अपने कमरे में पाती है। दूसरे दिन किरण अपने थेरपिस्ट को यह सब बात बताती है जो उसके साथ हुआ कोई उसका यकीन नहीं करता। लोग उसे पागल समझने लगते हैं। परेशान होकर किरण कुछ साइकिक पावर वाले लोगों के पास जाती है। वह लोग अपने साइकिक पावर से किरण के साथ हो रही घटनाओं के बारे में सबकुछ जान लेते हैं। वह लोग किरण को माइंड हिलर ग्रुप के पास भेजते हैं क्यों कि इस प्रकार के सिमुलेशन केवल माइंड हिलर ग्रुप ही बना सकता था।
किरण माइंड हिलर ग्रुप के ऑफिस जाती है और अपने साथ हो रही घटनाओं को उन्हें बताती है। माइंड हिलर ग्रुप के कुछ लोग उससे 2- 3 प्रश्न करके अपने सीक्रेट रूम में ले जाते हैं। जहां पर वह विलास से मिलती है विलास उसे एक इंजेक्शन देते हैं। फिर वह रूम किरण के सपने वाले अंधेरे कमरे में बदल जाता है। वहां पर उसके साथ माइंड हिलर ग्रुप का एक सदस्य विलास खड़ा था। वह किरण से कहता है कि यह कमरा अमरेंद्र ने आपकी यादों से बनाया है। अमरेंद्र के पास एक खास साइकिक पावर थी। जिसके कारण वह हमारे ग्रुप में शामिल होने वाले लोगों के लिए एक खास सिमुलेशन बनाता है। जिसके बाद उन लोगों को एक केमिकल दिया जाता है और कुछ साइकिक पावर वाले लोग आपको उस सिमुलेशन से कनेक्ट कर देते हैं। फिर आपको वास्तविकता और सपने में कोई फर्क नजर नहीं आता। यह कमरा आपके यादों से बना है जहां आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती है और वह डरावना साया केवल तुम्हारा भय है। कुछ समय बाद उस इंजेक्शन का असर समाप्त हो जाता है। किरण देखती है कि वह लोग उसी गुप्त कमरे में जहां उसे ले जाया गया। उस कमरे में अमरेंद्र आता है और किरण को अपने ग्रुप में शामिल होने के लिए बधाई देता है। विलास, किरण से कहता है कि इस ग्रुप को बनाने का आइडिया आपका ही है। इस ग्रुप के लीडर आप ही हो। सुबह अलार्म की आवाज सुनकर जब अमरेंद्र उठता है, तो उसे अहसास होता है कि वह एक सपना देख रहा था। वह अपने ऑफिस जाता है। अमरेंद्र एक फोटोग्राफी कंपनी में काम करता है, जहां वह एक फोटोग्राफर है। दिन में उसे शहर से दूर फोटोशूट करने के लिए जाना पड़ा। वह जब अपनी मंजिल के लिए जा रहा था तो उसे नींद आ जाती है और जब उसकी आंख खुलती है तो वह माइंड हिलर के ऑफिस में था। वहां पर आज कोई नहीं था अमरेंद्र गुप्त कमरे में गया और अपने आप को एक इंजेक्शन लगाया। उसके बाद वह फोटोशूट वाली लोकेशन पर पहुंच गया। वहां पर वह एक कपल का प्री वैडिंग फोटोशूट करता है उसके बाद अमरेंद्र के सामने वो दोनों कपल आपस में लड़ाई करने लगते हैं अमरेंद्र के सामने ही वह दोनों एक दूसरे को मार देते हैं और अमरेंद्र को लगता है कि वह सिमुलेशन में है वहां पुलिस आती है पुलिस अमरेंद्र से पूछताछ करती है अमरेंद्र शांत हो जाता है और इस बार अमरेंद्र खुद को माइंड हिलर के ऑफिस में पाता है। जहां पर वह अपने सामने किरण को देखता है जो अमरेंद्र को अपने ग्रुप में शामिल करने से पहले उसका एक टेस्ट ले रही थी। अमरेंद्र से उसके सपने के बारे में पूछा जा रहा था। अमरेंद्र इस ग्रुप से जुड़ने के लिए सुबह ही उनके ऑफिस आया था जहां पर उन लोगों ने अमरेंद्र को एक ड्रग्स देकर उसे सम्मोहन की अवस्था में भेज दिया और वे लोग अमरेंद्र को बाहर से निर्देश दे रहे थे। अमरेंद्र अपने सपने के बारे में उन सबको बताता है कि उसने क्या क्या देखा। अमरेंद्र टेस्ट को पास कर लेता है और खुशी खुशी अपने घर जाता है। उसके बाद अमरेंद्र को अपनी साइकिक पावर को अनलॉक करने के निर्देश मिलते है पहले तो अमरेंद्र को कुछ समझ नहीं आता फिर उसे अहसास होता है कि वह खुद के सपने में है वह अपने आप को शांत करता है और अंधेरा अंधेरा चीखते हुए अपने विजुलाइजेशन से बाहर आ जाता है। अमरेंद्र हमेशा इस कहानी को विजुलाइज करता है आज कहानी को विजुलाइज करते हुए अमरेंद्र को नींद आ गई और वह सपना देखने लग गया। अमरेंद्र सोचता है कि वह एक दिन अपनी साइकिक पावर को अनलॉक करेगा। किरण बार बार अमरेंद्र को समझती है कि साइकिक पावर जैसी कोई चीज नहीं होती। किरण और अमरेंद्र आपस में एक दूसरे को प्रेम करते हैं उन्होंने हाल में ही शादी की है लेकिन आज गुस्से में आकर अमरेंद्र ने किरण को घर से निकाल दिया। किरण अपने दोस्त सुभाष के पास जाती है। किरण अपने एंजाइटी वाले सपनों और अमरेंद्र से बहुत दुखी है। इसलिए वह सुभाष से मदद मांगती है। सुभाष, किरण और उसके पति को मनोचिकित्सक से मिलने की सलाह देता है। वह किरण को माइंड हिलर्स क्लीनिक का कार्ड भी देता है।
0 टिप्पणियाँ